वाराणसी चिरईगांव: सीटीएमएस पब्लिक स्कूल भगतुआ के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रमों से मंच को रोशन कर दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु व चिरईगांव ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह ने उपस्थिति दर्ज कराई और बच्चों के प्रदर्शन से भाव-विभोर हो गए।
मंत्री दयालु ने अपने संबोधन में कहा कि “काशी प्राचीन नगरी है, जो धर्म, शिक्षा और संस्कृति की राजधानी है। यहां गौतम बुद्ध और आदि शंकराचार्य जैसे महापुरुषों ने आकर ज्ञान का संचार किया।” उन्होंने आगे कहा, “आज के बच्चे ही कल का उज्ज्वल भविष्य हैं, और उन्हें सही दिशा देना शिक्षक का कर्तव्य है।”
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे, सुरेंद्र यादव, संजय सिंह बबलू, बनारसी मिश्रा, पवन चौबे, संजय मिश्रा सहित कई प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहीं।
बच्चों ने गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और खुशी छा गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अंजली तिवारी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन ज्योति तिवारी ने किया। इस शानदार आयोजन को बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलकर सफल बनाया।