Friday, August 29, 2025

तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहे न रहें।

तेरा वैभव अमर रहे मां,
हम दिन चार रहे न रहें।

डी ए वी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में स्वतंत्रता दिवस भव्य और शानदार तरीके से मनाया गया। आज के मुख्य अतिथि विद्यालय के नामित चेयरमैन श्री ए के पपनेजा (जी० एम०, टी एस) ने विद्यालय प्रांगण में स्थित गांधीजी की विशाल प्रतिमा पर सर्वप्रथम पुष्पांजलि अर्पित किया। उसके तत्काल बाद श्री पपनेजा ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण से पूर्व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने लयबद्ध तरीके से वंदेमातरम् का गायन किया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने स्वागत संबोधन के दौरान सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए अपने क्रांतिकारियों को नमन किया। आज के मुख्य अतिथि श्री पपनेजा ने कहा कि आज पूरा देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने डी ए वी के परीक्षा परिणाम की प्रशंसा करते हुए भविष्य में और बेहतर परिणाम के लिए कृत संकल्प होकर पवित्र मन से विद्यादान जैसे पूण्य कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने देश की रक्षा में लगे वीर सपूतों को भी नमन किया जिनके कारण हमारी आजादी बरकरार है। इस कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं का छात्र नीलेश और रीतु यादव ने किया। कक्षा नौवीं की छात्रा वैष्नवी आनंद और मनीषी आनंद ने अपने गायन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मानस, मान्या और नीतेश ने अपने भाषण के द्वारा अमर शहीदों के योगदान को याद कराते हुए देश की आजादी में डी ए वी के योगदान की भी चर्चा की। सरदार भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, लाला लाजपत राय सभी डीएवी से जुड़े थे। डॉ आर के झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir