चिरईगांव, वाराणसी: चिरईगांव के बीडीओ के निर्देश पर एडीओ पंचायत ने बृहस्पतिवार को मिल्कोपुर और तोफापुर गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान गांववासियों ने सफाई कर्मियों की लापरवाही की शिकायत की, जिससे दोनों गांवों में सफाई व्यवस्था बदहाल पाई गई।
निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत ने पाया कि कई जगहों पर कूड़ा फैला हुआ था और आरआरसी सेंटर आज तक चालू नहीं हो सका है। इसके अलावा, ग्राम पंचायत निधि से खरीदी गई कूड़ा गाड़ी का भी आज तक उपयोग नहीं किया गया था।
इस स्थिति को देखते हुए एडीओ पंचायत ने दोनों गांवों के सफाई कर्मचारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। साथ ही, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक सप्ताह के भीतर गांवों को पूरी तरह से साफ करने, कूड़ा निस्तारण करने और आरआरसी सेंटर को संचालित करने का निर्देश दिया गया है।
अगर इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो सफाई कर्मियों को निलंबित किए जाने की चेतावनी भी दी गई है।
यह कार्रवाई ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने और सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए की गई है।