वाराणसी चिरईगांव।विकास खंड के ग्राम पंचायत मोकलपुर स्थित विमला देवी संस्कृत महाविद्यालय में शनिवार को स्वामी विवेकानंद योजना के तहत छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। स्मार्ट फोन पाकर छात्रों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे ब्लॉक प्रमुख अभिषेक कुमार सिंह ने छात्रों को स्मार्ट फोन सौंपते हुए कहा, “यह उपकरण आप सभी को मुख मंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार पढ़ाई और तकनीकी जानकारी के लिए दिया जा रहा है, न कि केवल रील्स बनाने के लिए। इसका सही उपयोग करें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।”
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी और विद्यालय के प्रबंधक राजेश यादव प्राचार्य, शिक्षकगण व ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। छात्रों ने योगी सरकार की इस योजना के प्रति आभार व्यक्त किया और तकनीकी शिक्षा में इसे सहायक बताया।