Friday, August 29, 2025

अटल बिहारी वाजपेई को पुण्यतिथि पर किया याद

अटल बिहारी वाजपेई को पुण्यतिथि पर किया याद

सोनभद्र। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री कवि ह्रदय अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि पर सोम छतवार को जनपद के विभिन्न अंचलों में उनके चाहने वालों ने उन्हें याद कर शत शत नमन करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। रेणुकूट के मुर्धवा स्थित पंडित जगत नारायण शुक्ला इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में कॉलेज के प्रबंधक चंद्रमणि शुक्ला के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शिक्षकों को एवं छात्र छात्राओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कालेज की ओर से स्वर्गीय बाजपेई जी के कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालने हेतु एक प्रति योगात्मक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर उनके राष्ट्र हित मे किए गए योगदान की चर्चा की। कॉलेज के प्रबंधक चंद्रमणि शुक्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री के हिंदी साहित्य, भारतीय संस्कृति और भारत माता के प्रति समर्पण की जहां सराहना की वही उनके प्रधानमंत्रित्व काल में किए गए कार्यों कभी गुणगान किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य शैलेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य सुषमा सिंह, के साथ ही अध्यापिका प्रभा मौर्य, अलका चौबे, आभा शर्मा, वीरेंद्र सिंह, याकूब अंसारी, घनश्याम तिवारी और सनोज यादव, शिवम सिंह, कुसुम लता, प्रमिला, ज्योत्सना, राहुल शर्मा, रुपेश शर्मा, आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir