Friday, August 29, 2025

वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमिश्नर सख्त, अवैध विदेशी नागरिकों पर होगी विशेष कार्रवाई

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को गोमती जोन की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और यातायात प्रबंधन की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मंदिरों व पर्यटक स्थलों पर भिक्षुक या फेरीवाले के रूप में छिपे रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों की संभावित मौजूदगी को देखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध रूप से निवास कर रहे विदेशी नागरिकों का सत्यापन कर उनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही करने को कहा।

पुलिस आयुक्त ने गंगा घाटों, बीएचयू परिसर व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। गौ-तस्करी, अवैध शराब, मादक पदार्थों व अवैध शस्त्रों की तस्करी में लिप्त गिरोहों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

ऑनलाइन सट्टा व जुएं के नेटवर्क पर कड़ी निगरानी रखते हुए दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। होटल, लॉज और ढाबों पर अवैध या अनैतिक गतिविधियों की जांच के निर्देश भी जारी किए गए।

‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के अंतर्गत सीमावर्ती इलाकों और संवेदनशील चौराहों पर विशेष चेकिंग होगी। बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर शत-प्रतिशत कार्रवाई का निर्देश दिया गया। साथ ही लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण के लिए प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु ग्राम प्रधानों से सहयोग लेने की अपील की गई। पुलिस कर्मियों को पेशेवर, नैतिक और संवेदनशील व्यवहार अपनाने की सख्त हिदायत दी गई, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह, डीसीपी गोमती आकाश पटेल, डीसीपी अपराध सरवणन टी. समेत जोन के सभी थाना प्रभारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir