वाराणसी, चिरईगांव। वित्तीय वर्ष 2024– 25 में आवंटित कुल प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवासों में से अभी तक 24 आवास अपूर्ण रहने पर संबंधित सचिवों को जल्द पूर्ण करने का निर्देश बीडीओ ने दिया है।
गुरुवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की पात्रता सूची जांच की समय सीमा 15 मई तक बढ़ाने की सूचना बीडीओ ने सचिवों को दिया है।
खण्ड विकास अधिकारी बीएन द्विवेदी ने बताया कि गांव के हर पात्र गरीब का नाम पीएम आवास पात्रता सूची में शामिल करने हेतु सचिवों को निर्देशित किया गया है। छः आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के सापेक्ष अभी तक केवल अमौली में ही निर्माण कार्य शुरू किये जाने एवं अन्य पांच गांवों में निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के लिए सचिवों को हिदायत दी। मनरेगा में पौधारोपण हेतु व्यक्तिगत लाभार्थियों के चयन और आईडी जेनरेट करने को भी कहा।पेयजल समस्या के निजात के लिए त्वरित कदम उठाने एवं खराब और हैण्डपम्पों का मरम्मत कराने हेतु भी कहा है। बैठक में सभी ग्रामपंचायत सचिव, एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह आदि भी उपस्थित थे।