राजातालाब में स्थित गुडविल कॉमर्स कोचिंग के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में किया प्रशंसनीय अंकों की बौछार
रिपोर्ट शुभम वर्मा
वाराणसी/- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के राजातालाब में स्थित गुडविल कॉमर्स कोचिंग के बच्चों ने हर साल की भांति इस साल भी सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 के छात्र तथा छात्राओं ने अपने बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में किया अंकों का बौछार जिसमे मुस्कान जयसवाल पुत्री कृष्णा जयसवाल जो राजातालाब की ही निवासी है जिसने अकाउंटेंसी में 94, बिजनेस स्ट्डीज में 95, अर्थशास्त्र में 95, अंग्रेजी में 83, फिजिकल एजुकेशन में 92 नंबर तथा कुल मिलाकर 92% अंक पाकर कोचिंग संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त कर गुडविल कॉमर्स कोचिंग समेत माता पिता तथा क्षेत्रवासियों का नाम रौशन किया वही दूसरी तरफ बच्चों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई जिसमे
अमित कुमार मोदनवाल पुत्र श्री मनोज मोदनवाल ग्राम सभा रानीबाजार राजातालाब के निवासी जिन्होंने अकाउंटेंसी में 66, बिजनेस स्ट्डीज में 67, अर्थशास्त्र में 60, अंग्रेजी में 79, फिजिकल एजुकेशन में 83 नंबर तथा कुल मिलाकर 71% अंक पाकर कोचिंग संस्थान में द्वितीय स्थान प्राप्त प्राप्त कर कोचिंग समेत अपने माता पिता का नाम रौशन किया वही दूसरी तरफ हिमांशु पुत्र श्री अनिल कुमार सुमन ग्राम सभा चंदापुर के निवासी जिन्होंने अकाउंटेंसी में 70, बिजनेस स्ट्डीज में 47, अर्थशास्त्र में 77, अंग्रेजी में 82, फिजिकल एजुकेशन में 61 नंबर तथा कुल मिलाकर 67.4% अंक पाकर कोचिंग संस्थान में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कोचिंग के डायरेक्टर शुभम वर्मा जी का कहना है कि वो बच्चों के अथक प्रयासों की प्रशंसा करते है। और आगामी उज्वल भविष्य की कमाना करते है। और वो बच्चे जो अपने परिणाम में असफल रहे वो निराश न होए क्योंकि हर एक गलती कोई सिख देती है और इसी सिख के साथ नए जोश में एक बार पुनः प्रयास करे सफलता आपकी कदम चूमेगी परीक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह हमारे धैर्य, मेहनत और आत्मविश्वास को भी जांचने का एक माध्यम होता है। सही सोच और सकारात्मकता के साथ हम हर परीक्षा को एक नए अवसर के रूप में देख सकते हैं। जीवन में हर पड़ाव पर आने वाली परीक्षा ही किसी भी छात्र के लिए बेहतर भविष्य की आधारशिला रखती है। यह कहना भी गलत न होगा कि परीक्षा छात्रों के लिए किसी जंग से कम नहीं होती, जिसमें सफलता प्राप्त करने के लिए हर छात्र को प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है।
और अंत में बस इतना कहेंगे उन बच्चों के लिए –
* कुछ लोग नींद में सफलता का सपना देखते हैं वहीं कुछ लोग सपनों को पूरा करने के लिए कार्य करते हैं I
* हमें सफलता का असली महत्व तब समझ में आता है जब हम अपनी असफलताओं से कुछ सीखते हैं I
* हर दिन एक नई सुबह होती है बस हमें अपने आप को जगाने की जरूरत होती है I
* हर दिन एक नई सुबह होती है पर वह हम पर निर्भर करता है कि हम उस सुबह को एक अच्छे दिन में कैसे परिवर्तित करते हैं I
* इंपॉसिबल शब्द का अर्थ यह नहीं कि वह नामुमकिन है उसका अर्थ यह है कि हमें उसे मुमकिन करने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती हैI