वाराणसी,। हरहुआ ब्लॉक के काशी कृषक इंटर कॉलेज में गुरुवार को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह पूरी तरह अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। सरकारी योजना के तहत आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। हालत यह रही कि दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजनों तक को भोजन नहीं मिल पाया।
खाने के स्टालों पर इस कदर भीड़ उमड़ी कि वहां लूट जैसी स्थिति बन गई। अव्यवस्था से घबराकर कई कर्मचारी स्टाल छोड़कर भाग खड़े हुए। जो भोजन उपलब्ध था, वह भी तय मीनू के अनुसार नहीं था। लोगों को जैसे-तैसे जो मिला, उसी से संतोष करना पड़ा
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल मौजूद थे। उनके साथ अजगरा विधायक त्रिभुवन राम और एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा चिरईगांव वीडियो बी न द्विवेदी ए डी ओ कमलेश सिंह समारोह में उपस्थित रहे। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे वर-वधू पक्ष के लोगों में अव्यवस्था को लेकर भारी नाराज़गी देखी गई।
समारोह के दौरान कई लोग भूखे लौटते देखे गए। कुछ ने स्थानीय अधिकारियों से शिकायत भी की। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने भोजन आपूर्ति की जिम्मेदारी संभाल रहे ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कही है, लेकिन यह देखना बाकी है कि वास्तविक रूप से दोषियों पर क्या कदम उठाए जाते हैं।