Friday, August 29, 2025

गंगा में डूब रहे युवक को एनडीआरएफ ने बचाया — बहादुरी और तत्परता की मिसाल

गंगा में डूब रहे युवक को एनडीआरएफ ने बचाया — बहादुरी और तत्परता की मिसाल

 

आज प्रातः काशी के मान मंदिर घाट पर स्नान कर रहे आर्यन सिंह, निवासी शिवपुर, वाराणसी, स्नान के दौरान अचानक गहरे पानी की ओर बह गए और डूबने लगे। इस घटना के दौरान घाट पर उपस्थित लोगों में हड़कंप मच गया।

 

सौभाग्यवश, उस समय गंगा नदी में नियमित जल पेट्रोलिंग कर रही 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीम सतर्कता और तत्परता के साथ मौके पर मौजूद थी।

 

*उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा* के कुशल नेतृत्व में 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीम काशी के घाटों पर सतर्कता और संकल्प के साथ तैनात है, जो हर परिस्थिति में जनता की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है।

 

इसी कर्तव्यपालन के अंतर्गत, घटनास्थल पर तैनात एनडीआरएफ के साहसी और उच्च प्रशिक्षित बचावकर्मी, जो गंगा नदी में नियमित पेट्रोलिंग कर रहे थे, ने बिना किसी विलंब के नदी में छलांग लगाई। त्वरित प्रतिक्रिया और उत्कृष्ट तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए उन्होंने डूबते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir