चिरईगांव (वाराणसी)।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के देवरिया धराधर गांव में मंगलवार शाम गंगा किनारे एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। शव खपड़िया बाबा मंदिर के सामने स्थित एक पेड़ से झूलता हुआ देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही जाल्हुपुर चौकी प्रभारी लल्लन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। शाम करीब 6:15 बजे शव को पेड़ से नीचे उतार कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिस पर परिजनों का कॉल आने पर उसकी पहचान अभय राज (20 वर्ष), निवासी ग्राम पंचायत हिनौता, थाना बलुआ, जनपद चंदौली के रूप में की गई।
चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सच्चाई का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा।
घटना के बाद से क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।