Friday, August 29, 2025

मोहर्रम व रथयात्रा पर्व के मद्देनजर थाना राजातालाब पर आयोजित हुई दोनों कमेटी की बैठक एसडीएम ने की ताजियादारो सहित रथयात्रा मेला आयोजको से संवाद सुनी समस्याएं

मोहर्रम व रथयात्रा पर्व के मद्देनजर थाना राजातालाब पर आयोजित हुई दोनों कमेटी की बैठक एसडीएम ने की ताजियादारो सहित रथयात्रा मेला आयोजको से संवाद सुनी समस्याएं

रिपोर्ट शुभम् शर्मा

वाराणसी/-आगामी मोहर्रम उर्स व रथयात्रा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को राजातालाब थाना परिसर में दोनों कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता एसडीएम राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार ने की वही प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा सहित समस्त तीनो चौकी क्रमश: चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब के चौकी प्रभारी रोहित दूबे,मातलदेई के चौकी प्रभारी साकेत पटेल,जक्खिनी के चौकी प्रभारी सन्दीप सिंह के साथ एसएसआई अशोक तिवारी, उप निरीक्षक प्रदीप पांडेय,उप निरीक्षक अजब भी मौजूद रहे।बैठक के दौरान भवानीपुर बेनीपुर ढढोरपुर चंदापुर पयागपुर चित्तापुर सहित कुल राजातालाब क्षेत्र से 22 जगह के ताजियादारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ताजिया निकलने के परंपरागत मार्ग की जानकारी अधिकारियों को दी।इस बीच ढढोरपुर में रास्ता विवाद,जक्खिनी में नए रास्ते की माँग,शहंशाहपुर में स्पीकर उतरने की शिकायत लोगो ने की।वही रथयात्रा मेले को लेकर अधिकारियों ने हाथी घोड़ा की परमिशन,सीसीटीवी कैमरा लगवाने,खोया पाया केंद्र बनाने के बाबत निर्देशित किया गया।उप जिलाधिकारी राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार ने बैठक के दौरान सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ताजिया की ऊंचाई शासन सरकार के गाइड लाइंस से अधिक नहीं होनी चाहिए।उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई नई परंपरा अथवा मार्ग नहीं बनाया जाएगा।यदि किसी ने परंपरा से हटकर नया मार्ग चुना तो संबंधित ताजियादारों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा ने भी कहा कि सभी ताजिया जुलूस परंपरागत मार्गों से ही निकाले जाये किसी भी सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाहों पर ध्यान ना दे आपसी भाई चारो के साथ अपना अपना पर्व मनाए किसी भी तरह के संदिग्ध ब्यक्तियो की जानकारी हम तक पहुँचाये वाद विवाद ना करे पुलिस आप सभी के साथ है और भ्रमण करती रहेगी।पीस कमेटी के बैठक में मुख्य रूप से इसराइल,मोहम्मद हबीबउल्ला,बकरीदु,मुनीब,मुमताज,बचाऊ,निसार मोहम्मद,मुनीबउ अली,मुकर,वाजिद अली,राजकुमार मेला अध्यक्ष,मोहम्मद अनवर बेनीपुर,मोहम्मद शोहराब अली,शकूर मोहम्मद हाशमी बीरभानपुर,आशिफ,जुम्मन, एजाज,मुस्तफा,खान यूसुफ मलिक पयागपुर,राजकुमार पाल चित्तापुर,दिनेश कुमार विश्वकर्मा, अजरुद्दीन,सिराजुद्दीन,निजाल,जावेद राजकुमार गुप्ता,सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir