ग्रीष्मकालीन रोलर स्केटिंग शिविर का समापन
।
संस्थान बरेका द्वारा दिनांक 22/5/ 2025 से प्रारंभ ग्रीष्मकालीन रोलर स्केटिंग शिविर का समापन बरेका इंटर कॉलेज के बास्केटबॉल मैदान पर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार सिंह,सचिव, संस्थान रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आनंद राय, पुस्तकालय सचिव संस्थान उपस्थित रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अवसर मिलता है । रोलर स्केटिंग एक ऐसा खेल है जिसमें बैलेंस के साथ साथ मानसिक स्वस्थता जरूरी हैं।इसी तरह के शिविरों में भाग लेकर बच्चे आगे बढ़ते हैं और खेल में अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं। मैं सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं । इस अवसर पर आलोक कुमार सिंह, सचिव,संस्थान ने कहा कि इस बार संस्थान ने कुल 9 ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन किया जिसमें बास्केटबॉल, फुटबॉल, रोल बॉल, रोलर स्केटिंग, शतरंज, चित्रकला, बॉलीवुड डांस, जुंबा व चित्रकला । इसके अतिरिक्त बच्चों हेतु स्लोगन और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर सर्वश्री रविन्द्र प्रसाद यादव, अखिलेश राय, रमेश चन्द जैसल, अरविंद तिवारी, अखिलेश कुमार, सौरव श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव, सुभाष, विजय सुरेंद्र ,अमन, मनोज सिंह, नरेंद्र , मिथिलेश, राजकुमार, राहुल यादव इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । इस अवसर पर शिविर में प्रतिभाग़ किए सभी प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा दिलाया गया। ग्रीष्मकालीन शिविर के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण श्रीमती सीमा ने दिया ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत श्री अभिषेक उपाध्याय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती ज्योति राय ने किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना उपाध्याय ने किया।