चिरईगांव (वाराणसी), 20 जुलाई 2025:
विकासखंड चिरईगांव के अंतर्गत ग्राम सभा अईली में लंबे समय से चली आ रही जल निकासी की समस्या का समाधान अब हो गया है। ब्लॉक प्रमुख श्री अभिषेक सिंह जी के सक्रिय प्रयासों से श्री अम्बरीश सिंह (भोला) जी के घर से लेकर मुख्य नाले तक भूमि जल निकासी कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
इस कार्य से ग्रामवासियों को बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी और ग्रामीण परिवेश में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर होगा ग्रामवासियों ने ब्लॉक प्रमुख श्री अभिषेक सिंह तथा संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और इस पहल की सराहना की। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय निवासियों की भी उपस्थिति रही।