Friday, August 29, 2025

गाँव–गाँव पहुँचेगी मतदाता सूची, अभियान के दूसरे दिन बीएलओ को मिली जिम्मेदारी

 

चिरईगांव (वाराणसी), बुधवार 21 अगस्त 2025, शाम 5 बजे :
गाँव की सरकार चुनने का वक्त धीरे-धीरे करीब आ रहा है। पंचायत चुनाव सामान्य निर्वाचन–2026 की तैयारियों को लेकर मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण अभियान 19 अगस्त से शुरू हो चुका है। लेकिन लोगों की उम्मीदें तभी जगीं जब बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पर बीएलओ को ग्राम पंचायत व विधानसभा की मतदाता सूचियाँ थमा दी गईं।

हालाँकि सूचियाँ एक दिन देर से मिलीं, पर गाँव के लोगों का कहना है कि “देर भले हुई हो, लेकिन अब हमारे हक की सूची हाथों तक पहुँच गई है।” ब्लॉक क्षेत्र के 76 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 99 बीएलओ और 12 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। बुधवार को 42 गाँवों के बीएलओ को सूची सौंपी गई, जिससे गाँव-गाँव में नाम जुड़वाने और सुधार की प्रक्रिया तेज़ी से शुरू हो सकेगी।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमलेश सिंह और बीडीओ वी.एन. द्विवेदी ने भी माना कि तहसील से सूची देर से आने के कारण थोड़ी रुकावट आई। वहीं, जिन बीएलओ और सुपरवाइजर की ड्यूटी दूसरे गाँवों में लग गई थी, उनकी जगह बदलने के लिए आवेदन भी पहुँचे हैं। बीडीओ ने भरोसा दिलाया है कि सबकी तैनाती समय रहते सही जगह कर दी जाएगी।

गाँव के लोग अब उत्साहित हैं कि इस बार पंचायत चुनाव में उनकी आवाज़ सही तरीके से मतदाता सूची में दर्ज होगी और उनका वोट भी बदलाव की ताक़त बनेगा।

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या सुधार कराने के लिए ध्यान दें

समयसीमा : 19 अगस्त से 15 सितम्बर तक

कहाँ संपर्क करें : अपने-अपने गाँव में तैनात बीएलओ से

जरूरी कागज : आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र/स्कूल प्रमाण पत्र

क्या करें : फॉर्म–6 (नया नाम जुड़वाने हेतु), फॉर्म–7 (नाम हटाने हेतु), फॉर्म–8 (सुधार हेतु) भरें

उपलब्धता : बीएलओ गाँव में घर–घर जाकर भी फॉर्म भरवाएँगे, साथ ही पंचायत भवन/विद्यालय में भी मिल सकेंगे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir