Friday, August 29, 2025

थाना कोतवाली अन्तर्गत हुई घटना के संबन्ध में दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी-

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में दिनांक-25.08.2025 को थाना कोतवाली अन्तर्गत हुई घटना के संबन्ध में दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी-

दिनांक 25.08.2025 को थाना कोतवाली अन्तर्गत मछलीशहर पड़ाव क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण जलजमाव हो गया, जिसके चलते एक युवती खुले नाले में बह गई। इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया तथा जिला प्रशासन, नगर निगम, फायर ब्रिगेड एवं जनपदीय पुलिस बल की संयुक्त टीम को सक्रिय कर व्यापक रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ कराया गया, आज दिनांक-26.08.2025 को दूसरे दिन भी पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में लगातार रेस्क्यू अभियान संचालित किया गया, टीम द्वारा नाले व आसपास के क्षेत्र में व्यापक खोजबीन की जा रही है। इस दौरान स्थानीय लोगों एवं रेस्क्यू एक्सपर्ट्स की मदद भी ली जा रही है।

पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं मौके पर मौजूद रहकर रेस्क्यू कार्य की निगरानी कर रहे हैं ,संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे हैं तथा तथा युवती के परिजनों को हर सम्भव सहयोग व सहायता का आश्वासन दिया गया।

रेस्क्यू कार्य में नगर पालिका, पीएसी फ्लड कम्पनी, फायर ब्रिगेड व पुलिस बल के जवान लगातार लगे हुए हैं।

ADG Zone Varanasi

UP Police

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir