Saturday, September 6, 2025

प्रख्यात गुर्दा प्रत्यारोपण अब देंगे नेशनल हॉस्पिटल मे अपनी ओपीडी की सेवाएं

आर्टमिस गुरुग्राम के नेफॉलॉजी विभाग के चीफ व प्रख्यात गुर्दा प्रत्यारोपण अब देंगे नेशनल हॉस्पिटल मे अपनी ओपीडी की सेवाएं

 

वाराणसी आर्टमिस गुरुग्राम के गुर्दा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डा एल के त्रिपाठी द्वारा भोजुबीर स्थित नेशनल हॉस्पिटल मे प्रत्येक शुक्रवार को गुर्दा मरीजों के लिए विशेष ओपीडी सेवा की शुरुआत किया गया है जिससे अब वाराणसी शहर आसपास व दूरदराज के मरीजों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा
सस्था द्वारा यह जानकारी दिया गया है की प्रत्येक महीने के पहले शुक्रवार को ओपीडी की सेवाएं प्रदान की जाएगी जिसका समय सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा

मरीजों को ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन पहले से हेल्पलालाइन नंबर
7307546959 लेना अनिवार्य होगा

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir