दशाश्वमेध घाट पर आज एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने जल पुलिस प्रभारी धर्मराज सिंह के साथ नाविकों के संग बैठक की
जिसमें उन्हें नौका संचालन के समय कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करने और गंगा आरती के बाद नौका संचालन ना करने साथी अपनी-अपनी नावों में क्षमता से कम सवारी बिठाने पर और सुरक्षात्मक उपकरण जैसे रस्सा, ट्यूब ,लाइफ़ जैकेट आदि हमेशा साथ रखने की हिदायत दी गई
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट