ब्रेकिंग न्यूज़
सोनभद्र जिले के सुकृत चौकी अंतर्गत तकिया गेट के पास अनियंत्रित बाइक निर्माणाधीन मकान से टकराई। इस दुर्घटना में एक की मौत एक की हालत गंभीर।
(मधुपुर सोनभद्र अजय कुमार)
सोनभद्र जिले के सुकृत चौकी अंतर्गत ग्रामसभा तकिया के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर एक बाइक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन मकान से टकरा गई। जिसमें घटनास्थल पर ही एक बाइक सवार की मौत हो गई तथा दूसरा बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही सुकृत चौकी की टीम तथा 112 की टीम मौके पर पहुंची तत्पश्चात एंबुलेंस के द्वारा घायल व्यक्ति को तुरंत जिला अस्पताल लोढी के लिए भेज दिया गया तथा मृतक को भी पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस दौरान बाइक सवार जुगल सिंह तथा प्रदुमन निवासी- भवानीपुर सुकृत की तरफ से आ रहे थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर हाइवे के समीप निर्माणाधीन मकान में जाकर टकरा गई जिसमें घटनास्थल पर ही जुगल सिंह की मृत्यु हो गई तथा प्रदुमन को गंभीर हालात में एंबुलेंस से जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा गया।