Friday, August 29, 2025

न‌ई पीढ़ी के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका: शिवेंद्र प्रकाश 

न‌ई पीढ़ी के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका: शिवेंद्र प्रकाश

शिक्षक दिवस पर आयोजित वेबिनार रविवार को,

सोनभद्र। नई पीढ़ी के नव निर्माण की बात बिना शिक्षक के अधूरी है । आज के आधुनिक दौर में हमारे शिक्षक कैसी नई पीढ़ी चाहते हैं! कहने का तात्पर्य यह कि बदलते परिवेश में क्या शिक्षक नई पीढ़ी के मनोविज्ञान को भलीभांति समझ पा रहे हैं, अथवा क्या शिक्षक नई पीढ़ी के प्रति अपने दायित्व बोध का सही निर्वहन कर रहे हैं! यह एक गंभीर विचारणीय विमर्श का विषय है। उपरोक्त बातें ‘न‌ई पीढ़ी’ पत्रिका के संपादक शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी ने शुक्रवार को इस संवाददाता से विशेष भेंटवार्ता में कही। उन्होंने यह भी कहा कि ‘नई पीढ़ी के नव निर्माण में शिक्षकों की भूमिका’ विषय पर नई पीढ़ी व राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन साथ मिलकर देश भर के तमाम शहरों में शिक्षकों के बीच इस ऑनलाइन परिचर्चा को ले जा रही है। उन्होंने आगे बताया की इस कालखंड में इन परिचर्चाओं के दौरान शामिल हुए विभिन्न शिक्षकों के विचारों को संकलित कर नई पीढ़ी एक दस्तावेजी विशेषांक भी प्रकाशित करेगी। वही प्रदेश प्रभारी चन्द्र शेखर पाण्डेय ने कहा कि इस विषय पर एक वेबिनार का आयोजन रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया है जिससे देश के जाने माने विद्वान शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग कर विषय पर अपने सारगर्भित विचार रखे जाएंगे।इस कार्यक्रम की जानकारी सोनभद्र जिले में न‌ई पीढ़ी से राम अनुज धर द्विवेदी ने दिया।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir