Friday, August 29, 2025

बीएचयू ट्रामा सेंटर में मरीजों व तीमारदारों को बाँटी खिचड़ी

*मरीजो की सेवा मे जुटी दिशा सोसाइटी*

*बीएचयू ट्रामा सेंटर में मरीजों व तीमारदारों को बाँटी खिचड़ी*।

*वाराणसी-*
कोरोना रूपी वैश्विक महामारी मे जहाँ एक ओर समाज के कतिपय लोग आपदा को अवसर मे बदलने ए प्रयास मे जुटे हुए हैं वहीं समाज मे कुछ ऐसे लोग व संस्थाएं भी हैं जो मरीजो व तीमारदारों की सेवा को ही अपना कर्तब्य समझ रहे हैं।
“दिशा सोसाइटी” के सचिव अजीत पाण्डेय ने बताया कि आगामी 10 दिनों तक मेरे एनजीओ की ओर से बीएचयू हॉस्पिटल में मरीजों व उनके तीमारदारों को खिचड़ी बाटी । कोविड-19 के संक्रमण काल मे पिछले कई दिनों से मेरी संस्था लोगों की सहायता में जुटी हुई है।

इसी क्रम में गुरुवार को बीएचयू,आईएमएस मे 100 मरीजों के भोजन की व्यवस्था करवाई गई जिसमें दिशा सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अजीत पाण्डेय बाबुल, दीपक मिश्रा मोनू,मनोज मिश्रा ,आशीष यादव, प्रवीण मिश्रा, अशोक गुप्ता,रजत गुप्ता,शिवेश ,सिद्धार्थ त्रिपाठी,आदि मरीजो की सेवा मे जुटे रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir