Friday, August 29, 2025

ऐलाही से घेवरी का संपर्क मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय, आवागमन में राहगीरों को करना पड़ता है कठिनाइयों का सामना

ऐलाही से घेवरी का संपर्क मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय, आवागमन में राहगीरों को करना पड़ता है कठिनाइयों का सामना

सरकार के हवा हवाई घोषणाओं की वजह से आगामी विधानसभा चुनाव का ग्रामीण कर सकते हैं सामूहिक रूप से बहिष्कार

ग्रामीणों का आरोप – सरकार कब तक करती रहेगी जनता के साथ जुमलेबाजी

सोनभद्र,

विकासखंड करमा अंतर्गत आने वाले ऐलाही से घेवरी संपर्क मार्ग की हालत अत्यंत दयनीय हो गई है। मार्ग पर उखड़े सोलग से गुजरने वाले राहगीर, बाइक सवार , साइकिल सवार, आए दिन गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। जानकारी के बाद भी कोई भी महकमा सुध लेने को तैयार नहीं है । इससे क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने आगामी बिधान सभा चुनाव के बहिष्कार का मन बना रहे है।
यहां बताना आवश्यक है कि ऐलाही से घेवरी संपर्क मार्ग की लंबाई मात्र लगभग छः किलोमीटर है, जिसपर विगत 15 वर्ष पूर्व कार्य किया गया था ।जिसमे 2 किलोमीटर विधायक निधि व 4 किलोमीटर मंडी समिति द्वारा कार्य कराया गया था।जब सड़क की हालत जर्जर हो गई तो पुनः इस पर लगभग 4 वर्ष पूर्व रिपेयर में लेपन का कार्य पतेरी विद्यालय से घेवरी विद्यालय तक व मिर्जापुर हिन्दू वारी मुख्य मार्ग ऐलाही से लगभग 500 मीटर दूरू तक दोनों छोर से लगभग साढ़े 4 किलोमीटर तक कार्य करा कर बीच में ही डेढ़ किलोमीटर छोड़ दिया गया। इस समय उस डेढ़ किलोमीटर मार्ग की हालत बिल्कुल जर्जर हो चुकी है। सोलंग उखड़ गए है । सड़क गढो में तब्दिल हो गयी है ।एवं बाकी चार किलोमीटर की मार्ग पर दोनों छोर से लेपन का कार्य जो लगभग चार बर्ष पूर्व हुआ था उसपर भी बड़े-बड़े सोलंग उखड़ गए हैं। इस सड़क पर से लिंक गांव असना, मचलवा,पतेरी, पटेला, ऐलाही, बारी, खैरवा आदि गांव के राहगीरों का चलना दुश्वार है । ग्राम पंचायत पते री के पूर्व प्रधान / वर्तमान प्रधान पति बिजेंद्र यादव ने बताया कि इसकी मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियो, जनप्रतिनिधियो को जानकारी दी गयी लेकिन अभी तक किसी के द्वारा कोई पहल नही हुई है। अब ग्रामीण प्रेम नरायन,रामा नन्द, उमेश यादव,अरविंद यादव,महेंद्र भारती,मोतीलाल,सुखमनी देवी,विमला देवी,सविता देवी वेवी देवी अन्य लोगों ने जनप्रतिनिधियों को चेतावनी दिया है कि यदि चुनाव के पूर्व सड़क की मरम्मत नही किया जाता है तो आगामी होने वाले विधान सभा चुनाव का सामूहिक रूप से वहिष्कार करने का मन बना लिया है। क्योंकि घेवरी, पतेरी बूथ पर जाने के लिए भी सही मार्ग नही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार 2014 से ही जनता के साथ जुमलेबाजी कर रही है अब यह चलने वाला नहीं है।

UP18NEWS se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir