लोहता ककरहियां कांड
कुर्की के डर से फरार अभियुक्त ने न्यायलय में किया आत्म समर्पण
लोहता स्थानीय थाना क्षेत्र के भट्ठी गांव में 6 अगस्त 2020 को पुरानी रंजिश को लेकर ककरहियां गांव निवासी रंजीत पटेल की हत्या कर दी गयी थी। मृतक के पिता गौरी शंकर की तहरीर पर 6 नामजद 3 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कराया था जहां पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।इसमें हत्या में शामिल राम विलास यादव भट्ठी गांव निवासी मौके से फरार हो गया था।जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।जिनकी गिरफ्तारी के लिए लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी द्वारा पारित धारा 82 की नोटिस को तामीला कराया था। जहाँ दो फरार अभियुक्तों ने पहले ही न्यायलय में आत्म समर्पण कर चुके है। वही अभी तक पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे राम विलास यादव की सम्पति कुर्की के लिए आज लोहता पुलिस सीजीएम कोर्ट पहुची थी,जहां राम विलास ने कुर्की की डर से न्यायायल में आत्म समर्पण कर दिया है।
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट