विकास को मुँह चिढ़ता ये तस्वीर
जहाँ सरकार सभी गाँवों को सम्पर्क मार्ग से जोड़ने हेतु कटिबद्ध है वहीं एक गाँव ऐसा भी है जहाँ न खड़ंजा बिछा है नही ही डमरू ईट का मार्ग । यह तस्वीर अमरा खैरा गाँव ,वाराणसी का है। यहाँ के स्थानीय निवासीयों को बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पैदल और दो पहिया वाहन से चलना दूभर हो जाता है। स्थानीय जनता द्वारा ध्यान आकृष्ट कराने हेतु स्थानीय विधायक जी, भा.ज.पा जिलाध्यक्ष, वाराणसी से स्थानीय निवासियों का पूर्ण विश्वास व अपेक्षा है कि उपरोक्त समस्या को अतिशीघ्र निजात दिलाने का प्रयास करेगें।
UP 18 NEWS से राधे पांडेय की रिपोर्ट