ब्रेकिंग
सावधान सोशल मीडिया पर चल रही सेना भर्ती की खबरे फर्जी. चंदौली में इकट्ठे होने पर धारा 144 के तहत होगी कार्यवाही
सोसल मीडिया पर सेना भर्ती की चल रही खबरे फर्जी यदि इस फर्जी खबर पर सेना भर्ती के लिए चंदौली के महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज पॉलिटेक्निक चंदौली के परिसर चंदौली में पांच लोगों से ज्यादा लोग इकट्ठे हुए तो जिले में चल रहे धारा 144 के तहत होगी कार्यवाही, सेना भर्ती से सम्बंधित खबर हैं पूरी तरह से भ्रामक ,इस खबर को युवा न ले संज्ञान,सेना भर्ती को सेना के अधिकारियों द्वारा किया जाता है इसमें जिला प्रशासन की नही होती हैं कोई भूमिका अतः सोशल मीडिया पर चल रही सेना भर्ती की फर्जी खबरों को पढ़कर 10 सितंबर 2021 को युवा न जाये चंदौली के महिंद्रा टेक्निकल इण्टर कालेज*
रिपोर्ट – संजय शर्मा
यू.पी.18 न्यूज चंदौली