आर पी डिग्री कालेज घोरावल में कृषि बिज्ञान बिभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन,
सोनभद्र,
आर०पी० डिग्री कॉलेज में कृषि विज्ञान विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध कीटनाशक कंपनी के पी०आई० इंडस्ट्रीज के T.S.M. अवनीश कुमार सिंह ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए छात्रों के व्यक्तित्व विकास, शैक्षणिक गुणवत्ता, रोजगार के अवसर, कृषि विज्ञान में आने वाली चुनौतियों के समाधान हेतु अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का 17% योगदान है। इसमें रोजगार के अवसर व संभावनाएं भी बहुत हैं। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान के विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व विकास हेतु प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने व्यक्तित्व विकास एवं शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए विस्तार से प्रशिक्षण दिया। इसके पूर्व उपस्थित अतिथि का, पंकज यादव ने बैच अलंकरण करके स्वागत एवम् अभिनंदन किये।
कार्यक्रम संयोजक कृषि विज्ञान के प्रवक्ता पंकज यादव ने छात्रों को पुस्तकीय विज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान के लिए प्रेरित किए। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ नागेश पाण्डेय सहित चंद्रप्रकाश मौर्य, रवि कुमार मौर्य, करुणा चौरसिया, प्रमोद सिंह, संदीप तिवारी आदि प्रवक्ता सहित अनुज मौर्य, अभिषेक मौर्य, अजय पाठक, अमन पाण्डेय, प्रकाश पाठक इत्यादि छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report