भारतीय जनता पार्टी ने आयोजित किया प्रबुद्ध सम्मेलन।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर, भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुगलसराय विधानसभा के अंतर्गत अग्रवाल सेवा संस्थान में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
सर्वप्रथम इस सम्मेलन की शुरुआत भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राबर्ट्सगंज विधायक श्री भूपेश चौबे जी ने कहा कि हमेशा से समाज के सभी वर्गों का विकास एवं प्रबुद्ध वर्गों के वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में ही काम किया ।
समाज के सभी प्रबुद्ध वर्ग जैसे कि अधिवक्ता, डॉक्टर्स, सीए, समाजसेवी, शिक्षक, वरिष्ट पत्रकार इन सभी के अनुसार जो भी सर्व समाज के विकास के लिए जो भी एक सामाजिक तानाबाना बुना जाने के लिए आवश्यक कदम है वह जरूरत के अनुसार उनको दिया गया । किसी भी समाज को अंतिम छोर तक विकाश एवं विकासशील बनाने के लिए हमारे प्रबुद्ध वर्ग की भूमिका निरंतर रहती है ।
उक्त अवसर पर सदर विधायक श्रीमती साधना सिंह जी ने कहा है कि प्रबुद्ध जन ही आज मेरे अग्रज है, उन्हीं की बदौलत आज मैं सदर की विधायक हूं, प्रबुद्ध जनों का आशीर्वाद ही हमारे लिए और हमारे पार्टी के लिए एक स्तंभ का कार्य कर रहा है । इस मौके पर उपस्थित यहां सभी वर्ग के प्रबुद्ध जन शिक्षक, डॉक्टर्स, समाजसेवी चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्ता, पत्रकार एवं व्यापारी बंधुओं का तहे दिल से स्वागत एवं धन्यवाद ।
आज भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो समाज के हर वर्ग के लोगों का विकास के बारे में निरंतर सोचने का प्रयास करती आई है, आप सब के आशीर्वाद से आप सब के सहयोग से 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने हेतु आप सभी के आशीर्वाद लेने का कार्य करती हूं ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह जी, श्री कैलाश किशोर पोद्दार जी, मोहनलाल चौरसिया जी, डा. डी. पी. सिंह जी, डा. के. एन. सिंह जी, अनिल गुप्ता गुड्डू जी, शशि शंकर सिंह जी, वरिष्ट पत्रकार शशांक पाण्डेय जी, मण्डल अध्यक्ष आलोक वरुण जी, अनुराग मौर्या जी, डा.अजीत जायसवाल जी, अध्यापक संजय सिंह जी, एडवोकेट ओमप्रकाश मौर्या जी, अशोक पटेल जी राघव सिंह जी, श्रीमती गीता रानी गुप्ता जी सहित सैकड़ों प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एड. श्री विजय जायसवाल जी, संचालन जिला महामंत्री अखिल पोद्दार जी एवं धन्यवाद ज्ञापन विधानसभा प्रभारी श्रीमती निर्मला पटेल जी ने किया ।
चन्दौली से संजय शर्मा की रिपोर्ट