वाराणसी । दुर्गाकुंड स्थित दुर्ग विनायक मंदिर में गणेश नवरात्र का अनुष्ठान रविवार को पं. ज्ञानेश्वर दुबे के सानिध्य में पूर्ण हुआ
दुर्गाकुंड स्थित दुर्ग विनायक मंदिर में गणेश नवरात्र का अनुष्ठान रविवार को पं. ज्ञानेश्वर दुबे के सानिध्य में पूर्ण हुआ। अंतिम दिन दुर्ग विनायक का भव्य शृंगार किया गया। इन नौ दिनों में नौ पदार्थों से गणेश सहस्रनामार्चान हुआ। पहले दिन काजू, दूसरे दिन कशमिश, तीसरे दिन दूर्वा, चौथे दिन मोदक, पांचवें दिन बादाम, छठे दिन मखाना, सातवें दिन लावा, आठवें दिन मिस्री और नौवें दिन पिस्ता से सहस्रनाम अर्चन किया गया। रविवार को रात्रि में भगवान दुर्ग विनायक की विराट आरती अर्चक अनुराग मिश्र ने की। इस अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था।
UP 18 NEWS से अखिलेश मौर्या की रिपोर्ट