Friday, August 29, 2025

विश्व में एक ऐसा भी जगह जहां अंग्रेजी नव वर्ष को गदहा नव वर्ष के रूप में मनाया गया

गाजीपुर के ग्रामीणों ने ताली-थाली वादन पूर्वक
अंग्रेजी नववर्ष को गदहा
दिवस के रूप में मनाया
——————————
गाजीपुर जिला अंतर्गत नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के ग्राम असांव के ग्रामीणों ने सर्वदलीय गौ रक्षा मंच उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के नेतृत्व में ताली-थाली वादन करते हुए आजादी के 75 वें अमृत वर्ष में
अंग्रेजी नववर्ष को गदहा दिवस
के रूप में मनाया।
उक्त अवसर पर कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने कहा कि हम लोगों के हिन्दी नव वर्ष को अंग्रेजों ने महामूर्ख दिवस मनवाया तो हम सब हिन्दी हिन्दुस्तान प्रेमियों को भी अंग्रेजी नववर्ष को गदहा दिवस के रूप में मनाना चाहिए। अंग्रेजी नववर्ष पर अनेकों होटलों और स्थानों पर अनैतिकता की चरम सीमा पार हो जाती है।जोर जबरदस्ती अश्लीलता, फूहड़पन, अनेकों पशुओं का वध, अरबों-खरबों रुपए की बर्बादी हम सब करते हैं। जो सरासर ग़लत है।आज हम सब संकल्प लें कि अपने नवसंवत्सर को ही सालीनता पूर्वक मनायेंगे। अंग्रेजी आततायी दिवस एक जनवरी को मनाकर अपने आचार, विचार,संस्कार को धूल धूसरित नहीं करेंगे।
अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीप्रकाश तिवारी पप्पू ने किया।
उक्त अवसर पर शिवाजी तिवारी, कुंज बिहारी राय, उज्जवल तिवारी,शिवांश तिवारी हर्ष, शिवम् तिवारी, विट्टू तिवारी, पल्लू तिवारी,गोलू तिवारी, परमानंद तिवारी भोलू
सहित अनेकों लोगों ने अंग्रेजी नववर्ष को नहीं मनाकर हिन्दी नवसंवत्सर एक अप्रैल को ही
मनाने का निर्णय लिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir