Friday, August 29, 2025

ब्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न सोनभद्र,

ब्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न
सोनभद्र,
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक अपर पुलिस अधीक्षक(आपरेशन) डा०राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें अपर ने पूर्व बैठक के प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया। जिन समस्या पर कोई सार्थक कार्यवाही नहीं हुई थी,अगली बैठक के पूर्व उसके निस्तारण का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष रतनलाल गर्ग ने कहा कि नगर आए दिन चोरी बढ़ रही हैं, पोस्टाफिस के सामने रमाकांत शुक्ला के दुकान में रक्षाबंधन वाली रात में चोरी हुई थी,सी सी कैमरे का फुटेज भी दिया गया हैं,लेकिन आजतक पर्दाफाश नहीं हुआ। जिलामहामंत्री विमल अग्रवाल ने कहा कि जिस कार्यदायी संस्था ने ओवरब्रिज का निर्माण किया है, आजतक न तो ओवरब्रिज के उपर लाईट लगाया गया, न ही सीसीटीवी कैमरा लगाया गया। हम लोगों ने पुतला भी फूका था,यदि शासन प्रशासन कोई कार्यवाही नही करती हैं, तो व्यापार मण्डल एक बड़ा आन्दोलन करेगा। कुछ दिन पहले तेजाब से भरी टैंकर को पीछे से कोयले की ट्रक से जोरदार टक्कर के कारण तेजाब की टैंकर पलट गयी। यदि प्रकाश होती तो यह घटना घटित नहीं होती। सूरज ओझा अध्यक्ष रेनूकूट व्यापार मण्डल ने कहा की नगर पंचायत व्दारा सीसीटीवी कैमरा रेनूकूट के मुख्य चौराहे व भीड़भाड़ इलाके में लगवाया जाय। शरद जायसवाल ने कहा कि ओवरब्रिज के नीचे क्रासिंग पर ठेले वाले,कुछ जगहों पर लोग गाड़ियों को पार्किंग कर रहे हैं, हटवाया जाय। इस बैठक में व्यापारी पदाधिकारी रतनलाल गर्ग,विमल अग्रवाल, मोहनलाल केशरी, मिठाई लाल सोनी, चन्दन केशरी, बलकार सिंह, प्रशांत जैन,रामेश्वर दास जैन,अजय भाटिया, सूरज ओझा आदि उपस्थित थे।

UP 18 NEWS से चन्द्रमोहन शुक्ला की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir