Friday, August 29, 2025

अवैध नशे पर लगाम लगाना और कानून व्यवस्था स्थापित करना प्राथमिकता- एस पी सिंह*

*अवैध नशे पर लगाम लगाना और कानून व्यवस्था स्थापित करना प्राथमिकता- एस पी सिंह*

बीजपुर/सोनभद्र। नवागत थानाध्यक्ष बीजपुर भैया शिव प्रसाद सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात गुरुवार को थाना परिसर में पत्रकार वार्ता आयोजित की।मूल रूप से बलिया जनपद के रहने वाले श्री सिंह को जनपद सोनभद्र के आईजीआरएस सेल प्रभारी पद से स्थानांतरित होकर बीजपुर थाने की कमान सम्हालने का मौका मिला है। बेहद मिलनसार कर्तव्यनिष्ठ,मृदुभाषी, स्वभाव के प्रभारी निरीक्षक एस पी सिंह ने बताया कि इसके पहले वे जौनपुर,वाराणसी,भदोही समेत अनेक जनपदों के विभिन्न थानों पर अपनी सेवाएं देने के पश्चात प्रभारी आईजीआरएस सेल सोनभद्र में तैनात थे जहां से स्थानांतरित होकर बीजपुर आये हैं।उन्होंने बताया कि अवैध नशे के कारोबार को रोकना,कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।अवैध कार्यों में लिप्त,कानून का उल्लंघन करने वाले अपराधी किस्म के लोगों को उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकार के लोग सुधर जाएं अन्यथा उनकी जगह सलाखों के पीछे होगी। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि जो भी अपराधी किस्म के लोग यहां आकर माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे, उनको बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी गरीब व्यक्ति को अनावश्यक कोई परेशान करता है तो पीड़ित व्यक्ति कभी भी उनसे व्यक्तिगत मिलकर अपनी समस्या बता सकता है ऐसे मामलों में पुलिस उनकी पूरी मदद करेगी।उन्होंने बैठक में उपस्थित पत्रकारों से क्षेत्रीय समस्याओं से रुबरु होते हुए किसी भी प्रकार के गैर कानूनी व आपराधिक गतिविधियों की सूचना उपलब्ध कराने की अपील की।ताकि फौरन कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जा सके।क्षेत्र में हो रही चोरी,नशाखोरी,अवैध शराब या गाजा की बिक्री पर उन्होंने कहा कि इन अवैध धंधों को तत्काल बंद करवाया जाएगा तथा इस प्रकार के अवैध धंधे में लिप्त लोगों को चिन्हित करके बहुत जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।उन्होंने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की बात कही।

Up 18 न्यूज़ से विजय कुमार कि रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir