मैजिक वाहन की चपेट से वाइक सवार गंभीर रूप से घायल
करमा,सोनभद्र (सेराज अहमद )
करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीलाही एम ए मैरिज गार्डन के पास मैजिक वाहन की चपेट मे आने से बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल लोढ़ी पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि वाइक सवार करमा से अपना कार्य निपटा कर अपने घर भगौती जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे मैजिक वाहन पीछे से अचानक धक्का मारते हुए फरार हो गया। इस संबंध में करमा थाना उप निरीक्षक ने बताया कि 27 वर्षीय राकेश मौर्य पुत्र उमेश मौर्य निवासी भगौती के परिवार को सूचना देकर बुलाया गया है। तथा घायल व्यक्ति को जिलाअस्पताल के लिए भेजा गया।राकेश का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है।जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।