नव दुर्गा पूजा समिति करमा ने किया मूर्ति बिसर्जन
सोनभद्र,
नवरात्रि में नवदुर्गा समिति द्वारा मा दुर्गा की मुर्ति की स्थापना कर भजन कीर्तन का आयोजन कर बिशाल भण्डारें का आयोजन किया गया भक्त जन प्रसाद ग्रहण किये उसी क्रम में शनिवार को लगभग 11.45 सुबह मुर्ति बिसर्जन का कार्य किया गया समिति के प्रबंधक बिबेक जायसवाल ने बताया कि डोगिया बंधा में मूर्ति बिसर्जित की जायेगी कार्यक्रम में गाजें बाजे के साथ भक्त जन उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि रात में देबी जागरण का आयोजन किया गया सुरक्षा के दृष्टिगत करमा पुलिस मौजूद रही!
Up18news se chandramohan Shukla ki report