अधिकृत स्टॉप पर नही रुकती रोडवेज की बस।
जौनपुर/जलालपुर त्रिलोचन महादेव से लेकर पिंडरा तक के रोडवेज यात्रियों को जब से बाईपास बना है बहुत ही मुश्किलो का सामना करना पड़ता है। यात्री कई घंटो तक रोड स्टाप पे खड़े रहते है बरसात का सीजन हो या गर्मी में चिलचिलाती धूप, और वहा के स्टापेजो पर यूपी परिवहन निगम की तरफ से कोई व्यवस्था भी नही की गई है। लेकिन सबसे बड़ा तकलीफ तब होता है जब त्रिलोचन महादेव,फूलपुर और पिंडरा का टिकट बना कर भी यूपी परिवहन के कर्मचारी यात्रियों को बाईपास पर उतार देते है। चाहे यात्री पुरुष हो या महिला ही क्यों ना हो या उनके साथ छोटे छोटे बच्चे होने के बावजूद भी यूपी परिवहन के कर्मचारियों का दिल नहीं पसीजता दिन हो या रात्रि का समय मानवता को शर्मसार कर देते है।
बनारस और जौनपुर डिपो परिवहन निगम के बसों में चालक, परिचालक की मनमानी बहोत होती हैं। यूपी परिवहन निगम के अधिकारीयो से बात करने पर उन्होंने भरोसा दिया है कि यदि परेशानी होती है तो यात्री इस नंबर 9415049606 पे शिकायत करे। रोडवेज से संबंधित कोई भी शिकायत या सुझाव देना चाहते हैं, तो फोन कर के या वॉट्सएप्प का इस्तेमाल भी कर सकते है।
जौनपुर जलालपुर से मनोज कुमार शर्मा की रिपोर्ट