Friday, August 29, 2025

पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को किया गिरफ्तार , एक फरार

*पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को किया गिरफ्तार , एक फरार*

 

जौनपुर। चंदवक थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात बलरामपुर मोड़ के पास से डकैती की साजिश रच रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया। आरोपितों के पास से तमंचा, कारतूस व अन्य सामान बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपितों में एक वाराणसी का निवासी हैं। फरार आरोपित की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पतरहीं पुलिस चौकी प्रभारी त्रिवेणी सिंह व एसआइ विभूति नारायण राय हमराहियों के साथ गश्त पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि बलरामपुर मोड़ पर पांच बदमाश डकैती की साजिश रच रहे हैं। पुलिस टीम ने पहुंचकर घेराबंदी कर ली। चार बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा जबकि एक फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपितों में श्रेयांश सिंह उर्फ किशन निवासी बलरामपुर, प्रदीप सिंह उर्फ भोलू निवासी गांव नरकटा, अभिनव सिंह उर्फ गोलू निवासी बरौटी थाना चंदवक व आनंद सिंह उर्फ धीरज निवासी थाना चोलापुर जिला वाराणसी है। उनके पास से तमंचा, कारतूस, लोहे का राड आदि बरामद हुआ। पूछताछ में बदमाशों ने अपने फरार साथी का नाम विकास सिंह उर्फ गोलू बताया। वह केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरकी गांव का है। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों का चालान कर फरार विकास सिंह की तलाश में छापेमारी कर रही है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir