Friday, August 29, 2025

भौंरों के हमले से एक घायल  

भौंरों के हमले से एक घायल

करमा (बी एन यादव )

करमा थानांतर्गत तिलौली गांव में रविवार को एक युवक पर भौरों ने किया हमला,घोरावल सीएचसी में भर्ती।जानकारी के अनुसार आशीष (17) पुत्र मिथिलेश निवासी शाहजहांपुर हार्वेस्टर इत्यादि कृषि यंत्रों का मैकेनिक है।आशीष रविवार को तिलौली गांव में किसी किसान की हार्वेस्टर मशीन बना रहा था।उसी दौरान अचानक भौरों के झुंड ने युवक पर हमला कर दिया,जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर अचेत हो गया।आस पास के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया और निजी साधन से उसे घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया।डॉक्टर ने युवक की हालत खतरे से बाहर बताई।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir