रॉबर्टगंज के छपका गांव में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया आस्था का महापर्व छठ
*सोनभद्र* -लोक आस्था का महापर्व छठ सॉन्ग जनपद में श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया इस अवसर पर जनपद मुख्यालय रॉबर्टगंज के छपका ब्लॉक स्थित छपका गांव स्थित पोखरे में महिलाओं ने पारंपरिक रूप से अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देते हुए लोक मंगल की कामना किया।
बुधवार शाम को डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर परिवार की खुशहाली की कामना व्रती महिलाओं ने किया। गुरुवार को उगते सूर्य को अर्ध्य देकर पर्व का समापन होगा।
बुधवार शाम को सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती महिलाओं ने घर आकर कोसी भरने के लिए मौसमी फल, बांस की टोकरी, कच्ची हल्दी अदरक, मिट्टी का दीपक आदि सामान सहित घरों में बने प्रसाद को जलते हुए दीपक को बांस की टोकरी में रखकर सूर्य देव को अर्पित किया। परिवार में खुशहाली की प्रार्थना किया। इस मौके पर युवा समाजसेवा मनीष,आशीष,सोनू लोहार,नीतू सिंह (ग्राम प्रधान) व प्रधान पति गणेश सिंह मौजूद रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report