चाकू घोंपकर युवा राजगीर की हत्या
जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के नेवादा मुखलिसपुर गांव में मंगलवार की रात घर जाते समय एक युवा राजगीर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। उक्त गांव निवासी 26 वर्षीय मुकेश निषाद पेशे से राजगीर था। वह बाइक से उसरा बाजार से सामान लेकर घर जा रहा था। वह घर से पांच सौ मीटर पहले नाले के पास पहुंचा था तभी गांव का ही युवक त्रिलोकी नाथ निषाद ने उसे चाकू घोंप दिया। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंच गए तथा मुकेश को सीएचसी ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई उमेश निषाद की तहरीर पर पुलिस त्रिलोकी नाथ निषाद के विरुद्ध का केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है हत्या की वजह पुरानी रंजिश है।