*लोकप्रिय प्रबंधक के असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर*
बीजपुर/सोनभद्र। शिवम संकल्प इंटरमीडिएट कालेज अंजानी(बकरिहवा) के प्रबंधक जयप्रकाश पांडेय का बुधवार की शाम असामयिक निधन हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गयी।
सामाजिक प्रवृत्ति के मृदुभाषी,बेहद मिलनसार स्वभाव के प्रबंधक पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे बुधवार की शाम जैसे ही उनके निधन की सूचना क्षेत्र में मिली उनके घर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया।चारों ओर उनकी मृदुभाषिता और विनम्र स्वभाव की चर्चा होने लगी।आदिवासी बहुल क्षेत्र अंजानी(बकरिहवा)में उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के इंटर कॉलेज खोलकर शिक्षा की एक अलग अलख जगाई।उनके असामयिक निधन से क्षेत्र के उ.मा.शिक्षण संस्थान,प्रभावती सिंह इंटर कॉलेज,आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन,आदर्श एकेडमी,आर एस एस पब्लिक स्कूल,हँसवाहिनी पब्लिक स्कूल,डॉ अम्बेडकर इ.का.समेत तमाम विद्यालयों में गुरुवार को शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।इस दौरान कमलेश कमल,ताडक नाथ दूबे, संदीप राय, राकेश शर्मा, छविंद्र पूरी,प्रियंका श्रीवास्तव, राहुल चौरसिया,राकेश पटेल,निखिल गुप्ता,समेत तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपने विद्यालयों में शोक सभा का आयोजन कर अवकाश घोषित कर दिया गया।