*थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा 02 अदद अवैध तमन्चा के साथ 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ~*
सोनभद्र
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध शस्त्र की बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.12.2021 को थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग के दौरान दुद्धीचुआ बार्डर के पास से 02 नफर अभियुक्तगण क्रमश 01. अशोक कुमार पुत्र दीनदयाल निवासी बलियानाला, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र 02. सोनू गुप्ता पुत्र जीतबहादुर गुप्ता निवासी डफाली बस्ती बीना, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र उनके कब्जे से 01- 01 अदद अवैध तमंचा.315 बोर मय 02 अदद जिदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया व उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-161/162/2021 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर उपरोक्त अभियक्तगणों को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. अशोक कुमार पुत्र दीनदयाल निवासी बलियानाला, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
2. सोनू गुप्ता पुत्र जीतबहादुर गुप्ता निवासी डफाली बस्ती बीना, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
*बरामदगी-*
1.दो अदद तमन्चा.315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम -*
1. व0उ0नि0 संतोष कुमार यादव सिंह थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 अश्वनी कुमार राय थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
3. हे0का0 हरेराम यादव थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
4. आरक्षी विमलेश कुशवाहा थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
Up18news se chandramohan Shukla ki report