ब्लॉक स्तरीय काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रतियोगिता का आयोजन
रोहनिया -आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के पयागपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय काशी विश्वनाथ कॉरिडोर संबंधित आयोजित प्रतियोगिता में निबंध,क्विज(प्रश्नोत्तरी),चित्रकला,रंगोली,नुक्कड़ नाटक में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्राथमिक विद्यालय गौरा ने शिव बारात में प्रथम स्थान प्राप्त किया।फैन्सी ड्रेस में प्राथमिक विद्यालय जोगापुर,वाद-विवाद में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामसिंहपुर,अन्त्याक्षरी में सार्थक पाण्डेय प्राoविo रामसिंहपुर विजेता रहे।जिसके दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राम टहलने बच्चों का स्पर्धा देखकर काफी सराहना किया।संयोजक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर के प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश सिंह, कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह नोडल शिक्षक संकुल ने किया
आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट