भाजपा नेता ने ग्राम चौपाल लगाया व केंद्र व राज्य सरकार के योजना कि जानकारी दी
आज दिनांक 18/03/2021 को गुरुवार की शाम सेवापूरी विधानसभा के आराजी लाईन ब्लॉक अंतर्गत सेक्टर नम्बर 2 के ग्रामसभा *रखौना में चौपाल* आयोजित की गई।
*चौपाल में बतौर मुख्य अथिति देवेन्द्र सेठ जी रहे।*
मुख्य अतिथि द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जन-जन के विकास के लिए किए गए कार्य को विस्तार से बताये।
*मुख्य वक्ता राजातालाब मण्डल के मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बिन्द जी रहे जिन्होंने कल्याण योजनाओं के विषय विस्तार से बताने के साथ आगामी पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील किये*
*संचालन मण्डल कोषाध्यक्ष भानुप्रताप बिन्द जी ने किया साथ में बूथ अध्यक्ष रामलाल मौर्या जी एवम् समापन सतेन्द्र सिंह जी ने किया*
कार्यक्रम में अलियार शर्मा जी,रामसागर जी,चंद्रभान पटेल जी,महेन्द्र कुमार जी,राहुल पटेल जी,आशीष कुमार जी,रितेश पटेल जी,केवला देवी जी,मुन्नी देवी जी,मिना देवी जी,कलावती देवी जी,श्रीनाथ पटेल जी समेत बहुत से लोग उपस्थित रहे।