Friday, August 29, 2025

विदाई समारोह में आचार्य श्री लाल मिश्र हुए सम्मानित।

-विदाई समारोह में आचार्य श्री लाल मिश्र हुए सम्मानित।

-पौधा, अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित।

-हर हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से नगर से विदा हुए भूदेवगण।

रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ के समापन के अवसर पर समिति के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन केसरवानी द्वारा समाजसेवी हरि किशोर केडिया के आवास (अवतार उपवन) में आयोजित श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ में सम्मिलित भूदेवो,मंच आचार्यों, मुख्य आचार्य के विदाई के अवसर पर मुख्य आचार्य श्री सूर्य लाल मिश्र, मंच आचार्य पंडित संतोष कुमार द्विवेदी को पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि-“भगवान श्रीराम सहित चारों भाइयों की शिक्षा- दीक्षा, वनवास काल जंगलों व्यतीत हुआ और श्री राम को नर से नारायण बनाने, लंका पर विजय का श्रेय वनों में निवास करने वाले, वन उपजों पर आधारित जीवन जीने वाले वनवासियों, आदिवासियों को है। वृक्ष मानव जीवन का आधार है और इसके बिना जीवन असंभव है।
मंच आचार्य पंडित संतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि-“आयुर्वेद की जड़ी- बूटियां हमें वनों से ही प्राप्त होती हैं, जिससे मनुष्य का स्वास्थ्य रक्षण प्राचीन काल से होता रहा है और आज भी मानव जीवन के रक्षण में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है कोरोना संक्रमण काल के समय तमाम औषधियों के बने हुए पेय पदार्थों के कारण मानव जीवन की रक्षा हो पाई थी, इस संक्रमण काल ने मानव को बता दिया कि प्रकृति से दूर होने का खतरनाक परिणाम होगा। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर- बाहर, आंगन, छतो पर अवश्य वृक्षारोपण कर प्रकृति के संरक्षण का कार्य करना चाहिए। हमारे वेदों में एक वृक्ष को सौ पुत्रों के समान माना गया है। वृक्षारोपण ईश्वर की सेवा, प्रकृति माता की सेवा है।
इस अवसर पर पंडित शिव कुमार शास्त्री, पंडित अनिल पांडे, पंडित यशवंत पांडे, सदर विधायक भूपेश चौबे, समिति के महामंत्री सुशील पाठक, पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता,विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी ने अपना विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्रीराम चरित मानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति के महामंत्री सुशील पाठक, कार्य समिति के सदस्य राकेश त्रिपाठी (शिशु)को मारवाड़ी युवा मंच की ओर से माल्यार्पण करअंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ धर्मवीर तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र केसरी, बजरंग दल के प्रदेश संयोजक सत्य प्रताप सिंह, समाजसेवी, पंकज कानोडिया, सचिन अग्रवाल, शिखर केडिया, तरुण केडिया, हर्षित चौधरी, महेश द्विवेदी, सुधाकर द्विवेदी, मनु पांडे, चंदन चौबे, विमलेश पटेल, सुंदर केसरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir