Friday, August 29, 2025

अटके भटके व लटके हुये कामों को बीजेपी सरकार ने किया पूरा-भूपेश चौबें

अटके भटके व लटके हुये कामों को बीजेपी सरकार ने किया पूरा-भूपेश चौबें
सोनभद्र
सदर विधायक भूपेश चौबे ने शनिवार को रावटसगंज नगर स्थित सोनभद्रडिपो के नवनिर्मित भवन व परिसर का विधिवत लोकार्पण किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल में जितने भी कार्य हुए वह विकास की नई इबारत लिख रहे हैं। पूर्ववर्ती सरकारों ने कामों को भटकाया और लटकाया । जनता का ध्यान अराजकता की ओर भटका दिया था और अपने धन की लूट में मस्त रहे ।उन्होंने परिवहन निगम के निजी करण से साफ इंकार करते हुए कहा कि सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं
सोनभद्र नगर स्थित परिवहन निगम के डिपो के परिसर व भव्य भवन का लोकार्पण शनिवार को विधिवत संपन्न हो गया। परिवहन निगम राज्यमंत्री अशोक कटारिया के निर्देशन में यह कार्य सदर विधायक भूपेश चौबे के द्वारा किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि भाजपा की सरकार विकास को नई गति देने में कामयाब रही है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में लूट भ्रष्टाचार अराजकता को कहीं कोई स्थान नहीं था। इस दौरान भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं ने जनता के विश्वास को पुनः हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार जनहित की परियोजनाओं को नजरअंदाज करके अपने हित की परियोजनाओं का निर्माण कराती थी जिसमें धन की लूट की जा सके इस दौरान उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि डिपो में खड़ी बसों की भी मरम्मत कराकर उन्हें संचालित किया जाए। कोई भी दिक्कत यात्रियों के लिए उत्पन्न नहीं होनी चाहिए ।इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सदर विधायक ने कहा कि अभी तक परिवहन निगम के निजी करण कि कहीं कोई चर्चा तक नहीं है यह बातें अफवाह के रूप में फैला कर कुछ लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं जिनका कार्य जनता को गुमराह करने का ही रहा है वह अपनी सोच वह समझ से जनता के लिए परेशानियां ही खड़ी करते हैं। इस मौके पर भाजपा के तमाम कार्यकर्ता व परिवहन निगम के अधिकारी मौजूद रहे

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir