Friday, August 29, 2025

वैक्सिनेशन में देखते बन रहा किशोरों का जज़्बा

वैक्सिनेशन में देखते बन रहा किशोरों का जज़्बा

रामनगर / वाराणसी
एक तरफ कोरोना ने एक बार फिर डरावनी रफ्तार पकड़ ली है तो दूसरी तरफ वैक्सीनेशन को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। खास कर 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों में वैक्सीन लगवाने को लेकर एक अलग ही जज्बा हिलोरें मार रहा है। यहाँ के विभिन्न सरकारी और निजी शिक्षण संस्थाओं में सोमवार को किशोरों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। किशोरों ने लंबी लाइन होने के बावजूद धीरज दिखाया और अपनी बारी आने का इंतज़ार किया। उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद फ़ोटो और सेल्फी भी ली। वी का साइन बना कर कोरोना से जंग जीतने का हौसला भी दिखाया। डी ए वी पब्लिक हायर सेकेंड्री स्कूल में सोमवार को हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई। स्कूल के प्रिंसिपल विवेकानंद चौधरी ने बताया कि 15 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी बच्चों को कोवैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई। कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते हुए बच्चों ने टीकाकरण में भाग लिया। आई एम वैक्सिनेटेड स्लोगन के साथ फोटो भी खिंचाई। पी एन कॉलेज में भी सोमवार को टीकाकरण अभियान चलाया गया। कक्षा 10, 11 और 12 के किशोरों को वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई। डोज लगवाने के बाद अधिकांश किशोरों की प्रतिक्रिया थी कि कोविड से लड़ने में वे पीछे नही हटेंगे। क्योंकि इस बीमारी ने सर्वाधिक असर शिक्षा पर ही डाला है। हेमल उपाध्याय, प्रियांशी राज, चारु शर्मा, माही सिंह, गीतांजलि राय, अनुष्का आदि ने वैक्सीनेशन लगवाने के बाद पहली प्रतिक्रिया यही दी कि लगवाने से पहले तो डर लग रहा था लेकिन इतना आराम से वैक्सीन लगाया गया कि सारा डर काफूर हो गया। उनका कहना था कि कोरोना से पूरे हौसले के साथ अब लड़ सकेंगे और इस महामारी को मिटाने के सरकार के प्रयास में हम भी पूरी मजबूती के साथ भागीदारी करेंगे। इधर शास्त्री अस्पताल में भी वैक्सीन लगवाने के लिए काफी संख्या में किशोर पहुँच रहे है।

UP 18 NEWS से अखिलेश मौर्या की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir