मड़ई में आग लगने से 16 बकरियों की गई जान
रोहनिया।वाराणसी जनपद के स्थानीय थाना रोहनिया के दाउतपुर में मड़ई में आग लगने से 16 बकरिया जलने मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार दाउतपुर निवासी रामभरोस पटेल बताया कि शाम 4:00 बजे बकरियों को चरा कर मडई में बांध दिया गया काफी ठंड पड़ने की वजह से मडई में गोहरी जलाया गया था जिससे कि जानवरों को ठंड से थोड़ा राहत मिल जाए
लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था
जानवर के पैर से लगे गोहरी से मड़ाई में आग लग गई जिससे 16 बेजुबान बकरियां जलकर मर गई
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी
इस घटना से रामभरोस पटेल का रो रो कर बुरा हाल है राम भरत पटेल ने कहा कि साहब हमार यहीं से घर का गृहस्ती चलत रहल अब का होई लगभग डेढ़ लाख रुपए की बकरियां थी।
UP 18 NEWS से कमलेश गुप्ता की रिपोर्ट