गाजीपुर जिला के जमानियां विधानसभा अंतर्गत, नगसर
हाल्ट थाना क्षेत्र के ग्राम असांव के नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को आगाह किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि कोई भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी ग्राम सभा के पश्चिम तरफ 2 किलोमीटर चौड़ा तालाब जल मग्न ,उत्तर तरफ घुटने भर पानी और कीचड़ सड़क पर, पूरब तरफ भी यही हाल है। तीनों तरफ से आवागमन की समस्या से निजात पाने के लिए आगाह किया है कि शीघ्र जलमग्न कीचड़ युक्त मार्ग का निर्माण नहीं हुआ तो आने वाले चुनाव में हजारों ग्रामीणों द्वारा मतदान का भी बहिष्कार किया जा सकता है। उक्त ऐलान कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, कुंज बिहारी राय,रामप्रवेश राय कमलेश तिवारी हृदय नारायण यादव सहित अनेकों लोगों ने किया है।