Tuesday, September 2, 2025

कैंट पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी के सात अदद साइकिल बरामद

थाना कैंट पुलिस टीम द्वारा चोरी की सात अदद साइकिल व सोलह सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गण वीरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश व उमेश को किया गया गिरफ्तार

  1. वाराणसी-श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम हेतु वांछित/ इनामीया/ लुटेरे/ वाहन/ साइकिल चोर के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन के निर्देशन में थाना कैंट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर शास्त्री घाट के किनारे से अभियुक्त गण वीरेंद्र सिंह(28 वर्ष) पुत्र भाईलाल पता ताड़ी नेवादा थाना फूलपुर वाराणसी, ओमप्रकाश(30 वर्ष) पुत्र जगन्नाथ पता बड़ागांव थाना बड़ागांव वाराणसी ग्रामीण व उमेश(35 वर्ष) पुत्र जगन्नाथ पता बड़ागांव वाराणसी ग्रामीण को चोरी की 7 अदद छोटी बड़ी साइकिल व सोलह सौ ग्राम अवैध नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह थाना कैंट ,उप निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, एसआईयूटी हिमांशु त्रिपाठी, विवेक सिंह, मनीष कुमार, रामप्यारे मौर्य, मनीष कुमार बघेल व सचिन मिश्रा के साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कैंट में मु अ सं 76/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मु अ सं 77/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु अ सं 78/2022 धारा 41/411/413/414 भादवि पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir