Tuesday, September 2, 2025

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिवद्वार में मेला को लेकर हुई बैठक

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिवद्वार में मेला को लेकर हुई बैठक
सोनभद्र
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के द्वितीय काशी शिवद्वार धाम में आगामी शिवरात्रि के पर्व पर सप्ताह भर लगने वाले मेले व दर्शन पूजन को लेकर एक बैठक उपजिलाधिकारी रमेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।रविवार को हुई बैठक में मंदिर के पुजारियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।बताते चलें अब शिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालुओं का आगमन होता है।जिसमें उनके परिवहन और सुरक्षा के आलावा उनके सामानों की सुरक्षा प्रशासन के लिए एक चुनौती से कम नही होती।गत वर्षो में कोरोना के संक्रमण के वजह की श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही लेकिन अब कोराना पाबंदियों में ढील से श्रद्धालुओं के काफी संख्या में आने की संभावना जताई जा रही है।वहीं प्रशासन ने भी कमर कस ली है।रविवार को हुई बैठक में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल,साफ सफाई,शौचालय के आलावा परिसर में दुकान लगाने के बावत चर्चा की गई।परिसर में नियमित दुकान लगाने वाले लोगों के आलावा अन्य दुकान लगाने वाले लोगों में मतभेद होते रहे हैं।हालांकि होने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा और निवारण की बात बताई गई।इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संजीव कटियार,शिवद्वार चौकी प्रभारी राजेंद्र यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

UP 18 NEWS से चन्द्रमोहन शुक्ला की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir