Friday, August 29, 2025

सदर बिधान सभा में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार

सदर बिधान सभा में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार

सोनभद्र

रावर्ट्सगंज सदर बिधान सभा में भाजपा सपा व बसपा में सघर्ष की स्थिति अस्पष्ट देखने को मिल रही है, वही कांग्रेस ने भी अपना दम दिखाती नजर आ रही है। भाजपा से भूपेश चौबे, सपा से पूर्व जिलाध्यक्ष व विधायक अबिनाश कुशवाहा तथा बसपा से अबिनाश शुक्ला व काग्रेस से कमलेश ओझा मैदान में है। जातिगत समीकरण पर गौर करें तो इस सीट पर ब्राह्मणों का दबदबा है। लेकिन भाजपा के साथ बसपा व कांग्रेस ने भी ब्राह्मण प्रत्याशी देकर ब्राह्मण मतदाताओं को उलझा सा दिया है। किधर होता है ब्राह्मणों का निर्णायक रुख यह तो भविष्य के गर्भ में है। दलितों की संख्या भी कम नहीं है, क्या ब्राह्मण दलित फार्मूला सफल हो पाएगा ? चट्टी चौराहों पर, गलियों और नुक्कड़ों पर चुनावी चर्चाएं अपने चरम सीमाओं पर पहुंच चुका है।समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने का दम भर रहे हैं। किसके सर होगा जीत का सेहरा किसे मिलेगी मात इस बात का फैसला जनता करेगी, सदर विधानसभा क्षेत्र की डगर इतनी आसान नही जितना समर्थक प्रत्याशी के लोग देख रहे हैं।

Up18news se chandramohan Shukla ki report.

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir